एसएमआई सस्टिर्स ने मन्नत दुहरायी

एसएमआई सिस्टर्स ने मन्नत दुहरायीफोटो कौशिकसंवाददाता, रांची धन्य कुंवारी मरियम के निष्कलंक गर्भागमन के पर्व पर सिस्टर्स ऑफ मेरी इम्माक्यूलेट धर्मसमाज की सिस्टर निर्मला खलखो व सिस्टर सुषम खलखो ने अपनी मन्नत का दुहराव किया़ इस मौके पर फादर शिलानंद केरकेट्टा ने थड़पखना स्थित मठ में अनुष्ठान संपन्न कराया़ कार्यक्रम में सिस्टर अनिता, सिस्टर एन्नेट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:38 PM

एसएमआई सिस्टर्स ने मन्नत दुहरायीफोटो कौशिकसंवाददाता, रांची धन्य कुंवारी मरियम के निष्कलंक गर्भागमन के पर्व पर सिस्टर्स ऑफ मेरी इम्माक्यूलेट धर्मसमाज की सिस्टर निर्मला खलखो व सिस्टर सुषम खलखो ने अपनी मन्नत का दुहराव किया़ इस मौके पर फादर शिलानंद केरकेट्टा ने थड़पखना स्थित मठ में अनुष्ठान संपन्न कराया़ कार्यक्रम में सिस्टर अनिता, सिस्टर एन्नेट, सिस्टर रोजमर्सी, सिस्टर जसिंता, सिस्टर मेरी, सिस्टर रजनी, सिस्टर संताना, सिस्टर सुष्मिता व ब्रदर टॉम उपस्थित थे़ टैगोर हिल स्थित मठ में भी धन्यवादी मिस्सा हुई़

Next Article

Exit mobile version