होटल व्यवसायियों के साथ चैंबर की बैठक आज
होटल व्यवसायियों के साथ चैंबर की बैठक आज रांची. होटल व्यवसायियों की समस्याअों को लेकर मंगलवार को चैंबर अॉफ काॅमर्स के होटल व रेस्तरां उप समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में होटल व्यवसायियों को हो रही समस्याअों पर चर्चा की गयी. इसके बाद निर्णय लिया गया कि बुधवार को शाम चार बजे चैंबर […]
होटल व्यवसायियों के साथ चैंबर की बैठक आज रांची. होटल व्यवसायियों की समस्याअों को लेकर मंगलवार को चैंबर अॉफ काॅमर्स के होटल व रेस्तरां उप समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में होटल व्यवसायियों को हो रही समस्याअों पर चर्चा की गयी. इसके बाद निर्णय लिया गया कि बुधवार को शाम चार बजे चैंबर भवन में राजधानी रांची के सभी होटल व रेस्तरां व्यवसायियों की बैठक चैंबर के अधिकारियों के साथ होगी. अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि कई शिकायतें मिलने के बाद बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की जायेगी.