मुख्यालय के प्रस्ताव के खिलाफ आंदोलन करेगा एसोसिएशन

मुख्यालय के प्रस्ताव के खिलाफ आंदोलन करेगा एसोसिएशनडीजीपी से एसोसिएशन का वार्ता विफलवरीय संवाददाता, रांचीसिपाही से इंस्पेक्टर तक के पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति व नियुक्ति समेत अन्य मुद्दों को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से तैयार किये गये प्रस्तावों के विरोध में पुलिसकर्मी आंदोलन शुरू कर सकते हैं. पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:54 PM

मुख्यालय के प्रस्ताव के खिलाफ आंदोलन करेगा एसोसिएशनडीजीपी से एसोसिएशन का वार्ता विफलवरीय संवाददाता, रांचीसिपाही से इंस्पेक्टर तक के पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति व नियुक्ति समेत अन्य मुद्दों को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से तैयार किये गये प्रस्तावों के विरोध में पुलिसकर्मी आंदोलन शुरू कर सकते हैं. पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यह जानकारी प्रेस बयान जारी कर दी है. कहा है कि इसे लेकर जल्द ही दोनों एसोसिएशन की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी. मुख्यालय की ओर से तैयार प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को डीजीपी डीके पांडेय और दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई, जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एएसआइ से इंस्पेक्टर तक की प्रोन्नति में परीक्षा पास करने की अनिवार्यता, 25 प्रतिशत पदों पर विभागीय परीक्षा से नियुक्ति और कनीय पुलिस पदाधिकारियों के वार्षिक चारित्री अभ्युक्ति (एसीआर) लेखन को जटिला बनाने के प्रस्ताव का विरोध किया. कहा कि ये तीनों प्रस्ताव विभाग में भाई-भतीजावाद और विभागीय भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगा. बैठक में पुलिस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष विरेंद्र पासवान, महामंत्री कमल किशोर, पुलिस मेंस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष रामाकांत उपाध्याय और संगठन महामंत्री अमलेश कुमार सिंह शामिल थे. इंस्पेक्टर पर कार्रवाई का अधिकार एसपी को देने का विरोधजारी प्रेस बयान में कहा गया है कि एसोसिएशन को पता चला है कि पुलिस मुख्यालय के अधिकारी इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस मैनुअल को संशोधित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. यह प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है कि एसपी रैंक के अफसर को इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी को निलंबित करने और डिमोट करने का अधिकार होगा. इस सूचना से पुलिस पदाधिकारियों में आक्रोश है.

Next Article

Exit mobile version