हम तो गंदगी फैलाते हैं, इनसे सफाई का शऊर सीखिये

हम तो गंदगी फैलाते हैं, इनसे सफाई का शऊर सीखिये रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं. लेकिन उनका यह सपना तब सच होगा, जब हम-आप इस अभियान में उनका साथ दें. अपने शहर को स्वच्छ रखना भी इसी अभियान का एक हिस्सा है. हम जाने-अनजाने सड़क पर गंदगी फैलाते हैं, इधर-उधर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 8:10 PM

हम तो गंदगी फैलाते हैं, इनसे सफाई का शऊर सीखिये रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं. लेकिन उनका यह सपना तब सच होगा, जब हम-आप इस अभियान में उनका साथ दें. अपने शहर को स्वच्छ रखना भी इसी अभियान का एक हिस्सा है. हम जाने-अनजाने सड़क पर गंदगी फैलाते हैं, इधर-उधर खाकर पान, गुटखा, खैनी थूकते हैं. इसे साफ करने की जिम्मेवारी नगर निगम पर है. निगम के कर्मचारी इस काम को बखूबी करते भी हैं. पर, हम शहरवासियों का भी दायित्व बनता है कि अपने शहर को साफ रखें. सोमवार की रात नगर निगम के कर्मचारियों ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए हरमू रोड के डिवाइडर को साफ-सुथरा रखने के लिए अभियान चलाया. रात नौ से शुरू हुआ अभियान एक बजे खत्म हुआ सोमवार की रात नौ बजे रातू रोड चौक से शुरू हुआ यह सफाई अभियान रात एक बजे तक चला. इस दौरान किशोरगंज चौक तक डिवाइडर की सफाई की गयी. रगड़-रगड़ कर साफ की गयी पान की पीक डिवाइडर को साफ-सुथरा रखने को लेकर निगमकर्मी रगड़-रगड़ कर डिवाइडर से पान-गुटखा की पीक छुड़ाते रहे. इस काम के लिए एक टैंकर व एक दर्जन सफाई कर्मचारियों को लगाया गया था.

Next Article

Exit mobile version