एसएमएस से मिलेगी राशन की सूचना
रांचीः सरकारी राशन दुकानों में राशन आने की सूचना के लिए अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. लाभुकों को घर बैठे राशन आने की जानकारी मिल जायेगी. राज्य सरकार द्वारा ग्रुप एसएमएस के माध्यम से लाभुकों को बताया जायेगा कि जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों तक राशन आ गया है. वे पीडीएस की […]
रांचीः सरकारी राशन दुकानों में राशन आने की सूचना के लिए अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. लाभुकों को घर बैठे राशन आने की जानकारी मिल जायेगी. राज्य सरकार द्वारा ग्रुप एसएमएस के माध्यम से लाभुकों को बताया जायेगा कि जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों तक राशन आ गया है. वे पीडीएस की दुकानों पर जाकर राशन ले सकते हैं.
राशन लेने के लिए लाभुकों को राशन कार्ड की जगह अपने अंगूठे का इस्तेमाल करना होगा. गुरुवार को मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड में जन वितरण प्रणाली की दुकान द्वारा बायोमेट्रिक्स सिस्टम के माध्यम से पहचान के बाद राशन वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया. मौके पर पर उन्होंने सभी लाभुकों के मोबाइल नंबर जल्द से जल्द एकत्र करने के निर्देश दिये.
अधिकारियों से कहा कि लाभुकों को एसएमएस सुविधा से जोड़ कर जनता को लाभ पहुंचाया जा सकता है. श्री शर्मा ने जीपीआरएस की कनेक्टिविटी की सुविधा बनाये रखने के लिए एयरटेल कंपनी से बात करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सभी पीडीएस दुकानदारों के विधिवत प्रशिक्षण की भी बात कही. निरीक्षण के दौरान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव डॉ प्रदीप कुमार, उपायुक्त विनय कुमार चौबे समेत कई मौजूद थे.