राशन कार्ड के लिए प्रखंड मुख्यालय घेरा..ओके
राशन कार्ड के लिए प्रखंड मुख्यालय घेरा..ओकेफोटो– अनगड़ा3अनगड़ा. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बने राशन कार्ड से वंचित विभिन्न गांवों के लोगों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया. वे खाद्य सुरक्षा अधिनियम सूची में संशोधन करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि सूची से दिहाड़ी मजदूरों का नाम गायब […]
राशन कार्ड के लिए प्रखंड मुख्यालय घेरा..ओकेफोटो– अनगड़ा3अनगड़ा. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बने राशन कार्ड से वंचित विभिन्न गांवों के लोगों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया. वे खाद्य सुरक्षा अधिनियम सूची में संशोधन करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि सूची से दिहाड़ी मजदूरों का नाम गायब कर संपन्न लोगों को शामिल कर दिया गया है. ऐसा राशन डीलरों की मिलीभगत से हुआ है. बाद में बीडीओ संध्या मुंडू ने ग्रामीणों को समझा-बूझा कर मामला शांत कराया.