उदघाटन मैच में चामा विजयी…ओके
उदघाटन मैच में चामा विजयी…ओके फोटो हैपिठोरिया. सिंग-बोंगा जतरा समिति द्वारा नवाटोली बाढु जमुवारी में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मंगलवार को निवर्तमान जिप सदस्य मजीद अंंसारी ने किया. उदघाटन मैच चामा व सेमरटोली बाढ़ु की टीम के बीच खेला गया, जिसमें चामा की टीम एक गोल से विजयी रही. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 12 […]
उदघाटन मैच में चामा विजयी…ओके फोटो हैपिठोरिया. सिंग-बोंगा जतरा समिति द्वारा नवाटोली बाढु जमुवारी में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मंगलवार को निवर्तमान जिप सदस्य मजीद अंंसारी ने किया. उदघाटन मैच चामा व सेमरटोली बाढ़ु की टीम के बीच खेला गया, जिसमें चामा की टीम एक गोल से विजयी रही. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 12 दिसंबर को होगा. इस अवसर पर संजय उरांव, बुद्धदेव उरांव, विजय, वीरेंद्र मुंडा, गुजार आलम, महेश उरांव, संजय तिर्की, राजेश तिर्की, विरबल उरांव आदि मौजूद थे.