मनरेगा लोकपाल ने की योजना की समीक्षा…ओके

मनरेगा लोकपाल ने की योजना की समीक्षा…ओके कांके. लोकपाल मनरेगा लक्ष्मीकांत ने मंगलवार को कांके प्रखंड में विभिन्न गांवों का दौरा कर मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने प्रखंड कार्यालय में बैठक कर कांके बीडीओ गौतम प्रसाद साहू व मनरेगाकर्मियों से वित्तीय वर्ष 2015–16 के लिए स्वीकृत 366 नयी योजनाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 9:16 PM

मनरेगा लोकपाल ने की योजना की समीक्षा…ओके कांके. लोकपाल मनरेगा लक्ष्मीकांत ने मंगलवार को कांके प्रखंड में विभिन्न गांवों का दौरा कर मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने प्रखंड कार्यालय में बैठक कर कांके बीडीओ गौतम प्रसाद साहू व मनरेगाकर्मियों से वित्तीय वर्ष 2015–16 के लिए स्वीकृत 366 नयी योजनाओं के संबंध में विस्तार से पूछा. बीडीओ ने उन्हें बताया कि प्रखंड में इस समय 366 स्वीकृत नयी योजनाओं में से 306 योजना पर कार्य प्रारंभ हो गया है. शेष बचे 60 योजनाएं जल्द शुरू होंगी. मौके पर मनरेगा लोकपाल ने बीडीओ को सुखाड़ की स्थिति से निबटने के लिए मजदूरों को अधिक-से-अधिक मनरेगा योजनाओं में काम दिलवाने का प्रयास करने, जिस गांव में योजना अभी तक स्वीकृत नहीं हो पायी है, उसकी सूची तत्काल उपलब्ध कराने तथा सभी सक्रिय मजदूरों को काम दिलवाना सुनिश्चत करने की बात कही. किसी प्रकार कि शिकायत व सुझाव मनरेगा लोकपाल के मोबाईल नंबर 8409166871 पर दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version