फरजी तरीके से 20 हजार की निकासी..ओके
फरजी तरीके से 20 हजार की निकासी..ओकेपिपरवार. अवैध तरीके से आउट सोर्सिग कंपनी बीकेबी में कार्यरत मजदूर मुस्तफा उर्फ अब्दुल अंसारी के बैंक खाते से 20 हजार रुपये की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार सोमवार को मुस्तफा के पास एक कॉल आया. खुद को बैंक मैनेजर बताते हुए फोन […]
फरजी तरीके से 20 हजार की निकासी..ओकेपिपरवार. अवैध तरीके से आउट सोर्सिग कंपनी बीकेबी में कार्यरत मजदूर मुस्तफा उर्फ अब्दुल अंसारी के बैंक खाते से 20 हजार रुपये की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार सोमवार को मुस्तफा के पास एक कॉल आया. खुद को बैंक मैनेजर बताते हुए फोन करने वाले ने उससे एटीएम नंबर पूछा. बिना कुछ समझे मुस्तफा ने उसे एटीएम कार्ड का नंबर बता दिया. चंद मिनट के भीतर ही उसके बैंक खाते से 20,094 रुपये की निकासी हो गयी.