बलथरवा से हुई कैरौल सिगिंग की शुरुआत…ओके
बलथरवा से हुई कैरौल सिगिंग की शुरुआत…ओके फोटो 01़: कैरोल सिगिंग में शामिल युवक खलारी. खलारी चर्च कमेटी द्वारा बलथरवा से मंगलवार को कैरोल सिंगिंग की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर सांता क्लॉज ने क्षेत्र में अमन व शांति का संदेश देते हुए बच्चों के बीच चॉकलेट व मिठाई का वितरण किया. बुधवार को […]
बलथरवा से हुई कैरौल सिगिंग की शुरुआत…ओके फोटो 01़: कैरोल सिगिंग में शामिल युवक खलारी. खलारी चर्च कमेटी द्वारा बलथरवा से मंगलवार को कैरोल सिंगिंग की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर सांता क्लॉज ने क्षेत्र में अमन व शांति का संदेश देते हुए बच्चों के बीच चॉकलेट व मिठाई का वितरण किया. बुधवार को हुटाप में कैरोल सिंगिंग का आयोजन होगा. कैरोल सिंगिंग में अमित टोप्पो, अनुरंज तिग्गा, इनोसेंट कुजूर, अमन बारला, प्रज्ञा टोप्पो, उजाला लकड़ा, अनामिका मिंंज, अनुज लकड़ा, सुशीला तिग्गा, राेशनी तिर्की आदि शामिल थे.