नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बनेगा एसआइबी
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बनेगा एसआइबीगृह मंत्रालय का है निर्देश, डीजीपी ने की बैठकवरीय संवाददाता, रांचीनक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए झारखंड में स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच (एसआइबी) का गठन किया जायेगा. इसे लेकर गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किया है. मंगलवार को डीजीपी डीके पांडेय ने वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. […]
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बनेगा एसआइबीगृह मंत्रालय का है निर्देश, डीजीपी ने की बैठकवरीय संवाददाता, रांचीनक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए झारखंड में स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच (एसआइबी) का गठन किया जायेगा. इसे लेकर गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किया है. मंगलवार को डीजीपी डीके पांडेय ने वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में इसके गठन को लेकर चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक एसआइबी का गठन आंध्रप्रदेश की एसआइबी के तर्ज पर किया जायेगा. आंध्रप्रदेश में एसआइबी सफलतापूर्वक काम कर रहा है. एडीजी रैंक के अफसर उसके प्रमुख हैं. उनके नीचे एक डीआइजी व दो एसपी के साथ पुलिस के अन्य पदाधिकारी व कर्मी तैनात किये गये हैं.इंटेलिजेंस व कार्रवाई साथ-साथएसआइबी के गठन के पीछे उद्देश्य यह है कि यह फोर्स नक्सलियों के खिलाफ स्वतंत्र रूप से काम करेगा. इसकी अपना इंटेलिजेंस (सूचना) यूनिट होगी और जो सूचनाएं प्राप्त होंगी, उसी के आधार पर फोर्स कार्रवाई करेगी. एसआइबी की जरूरत के पीछे यह सोच है कि राज्यों में काम कर रही स्पेशल ब्रांच की टीम सिर्फ सूचना देने का काम करती है. कार्रवाई जिला पुलिस, सीआरपीएफ या झारखंड जगुआर करती है. जब एक ही एजेंसी के पास इंटेलिजेंस और ऑपरेशन का काम होगा, तो समय गंवाये बिना नक्सलियों के खिलाफ सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.