टीपीसी का उग्रवादी अमोद साव गिरफ्तार
टीपीसी का उग्रवादी अमोद साव गिरफ्तार रांचीरांची पुलिस ने टीपीसी का उग्रवादी अमोद साव को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के मुताबिक अमोद साव की गिरफ्तारी पतरातू इलाके से हुई है. अमोद को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे रांची ले आयी है. उससे पूछताछ की जा रही […]
टीपीसी का उग्रवादी अमोद साव गिरफ्तार रांचीरांची पुलिस ने टीपीसी का उग्रवादी अमोद साव को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के मुताबिक अमोद साव की गिरफ्तारी पतरातू इलाके से हुई है. अमोद को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे रांची ले आयी है. उससे पूछताछ की जा रही है.