17 को विधानसभा के समक्ष धरना देगा आयुष चिकत्सिक मंच
17 को विधानसभा के समक्ष धरना देगा आयुष चिकित्सक मंचरांची . झारखंड के आयुष चिकित्सकों की बैठक मंगलवार को होमियो हेल्थ केयर में हुई. इसमें सर्वसम्मति से 17 दिसंबर को विधानसभा के समक्ष सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया गया है. बैठक में आयुष चिकित्सा पद्धतियों की लगातार हो रही उपेक्षा पर चिंता जतायी गयी. […]
17 को विधानसभा के समक्ष धरना देगा आयुष चिकित्सक मंचरांची . झारखंड के आयुष चिकित्सकों की बैठक मंगलवार को होमियो हेल्थ केयर में हुई. इसमें सर्वसम्मति से 17 दिसंबर को विधानसभा के समक्ष सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया गया है. बैठक में आयुष चिकित्सा पद्धतियों की लगातार हो रही उपेक्षा पर चिंता जतायी गयी. चिकित्सकों ने कहा कि सरकार के रवैये की वजह से आंदोलन के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. आंदोलन की अगली रणनीति भी जल्द तय की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता डॉ अरविंद ने की.