जर्जर सड़क की होगी मरम्मत, जेइ ने किया निरीक्षण…ओके
जर्जर सड़क की होगी मरम्मत, जेइ ने किया निरीक्षण…ओके फोटो:– सड़क का निरीक्षक करते जेई व अन्यइटकी. साहेब मोड़ व पुराना थाना से इटकी बाजार को जोड़नेवाली पक्की सड़क की मरम्मत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा करायी जायेगी. विभाग के निर्देश पर मंगलवार को विभागीय जेइ एसके सुधांशु ने सड़क का निरीक्षण किया. प्राक्कलन को लेकर […]
जर्जर सड़क की होगी मरम्मत, जेइ ने किया निरीक्षण…ओके फोटो:– सड़क का निरीक्षक करते जेई व अन्यइटकी. साहेब मोड़ व पुराना थाना से इटकी बाजार को जोड़नेवाली पक्की सड़क की मरम्मत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा करायी जायेगी. विभाग के निर्देश पर मंगलवार को विभागीय जेइ एसके सुधांशु ने सड़क का निरीक्षण किया. प्राक्कलन को लेकर सड़क की मापी की गयी. जेइ के अनुसार साहेबमोड़ से त्रिबिंधा चौक होते हुए मोरो तक 5.9 किलोमीटर तथा मलटी मोड़ से बाजार होते हुए पुराना थाना तक 1.6 किलोमीटर लंबी सड़क में आवश्यकतानुसार नाली व आबादीवाले स्थानों पर पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर होगी. सड़क के दोनों तरफ पत्थर पीचिंग होगी. मापी के दौरान सांसद प्रतिनिधि अरबिंद केसरी,भाजपा इटकी मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर महतो, कृष्णा राम तिवारी व अनोज महतो मौजूद थे. ज्ञात हो कि बाजार को जोड़नेवाली दोनों सड़कें मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चुकी हैं. सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों पे पिछले माह धरना-प्रदर्शन भी किया था. कई अन्य संगठनों द्वारा भी आंदोलन किया जा रहा था.