टाटीसिलवे ने आरसीए ब्लू को हराया
टाटीसिलवे ने आरसीए ब्लू को हरायारांची. टाटीसिलवे क्रिकेट क्लब ने खेले जा रहे बी डिवीजन क्रिकेट में मंगलवार को आरसीए ब्लू को चार विकेट से हराया. आरसीए ब्लू ने पहले खेलते हुए 32.3 ओवर में 142 रन बनाये. टीम के लिए अंकित ने 32 व आदित्य ने 21 रन जोड़े. टाटीसलवे के इजहार व ताहिद […]
टाटीसिलवे ने आरसीए ब्लू को हरायारांची. टाटीसिलवे क्रिकेट क्लब ने खेले जा रहे बी डिवीजन क्रिकेट में मंगलवार को आरसीए ब्लू को चार विकेट से हराया. आरसीए ब्लू ने पहले खेलते हुए 32.3 ओवर में 142 रन बनाये. टीम के लिए अंकित ने 32 व आदित्य ने 21 रन जोड़े. टाटीसलवे के इजहार व ताहिद ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में टाटीसिलवे ने 29.1 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बना कर मैच जीत लिया. संतोष ने 54, जबकि रूपेश ने नाबाद 37 रन बनाये. आरसीए के जब्बार को तीन और अंकित सिंह को दो विकेट मिले.