महिला को बाइक सवार ने धक्का मारा
महिला को बाइक सवार ने धक्का मारासंवाददाता, रांची सदर थाना क्षेत्र के शांतिनगर के समीप की रहनेवाली अंजेला टोपनो को बाइक सवार ने धक्का मार दिया. इस हादसे में महिला जख्मी हो गयी़ बाद में उसे निजी नर्सिंग होम ले जाया गया़. इधर, धक्का मार कर भाग रहे युवक को शांति नगर के युवकों ने […]
महिला को बाइक सवार ने धक्का मारासंवाददाता, रांची सदर थाना क्षेत्र के शांतिनगर के समीप की रहनेवाली अंजेला टोपनो को बाइक सवार ने धक्का मार दिया. इस हादसे में महिला जख्मी हो गयी़ बाद में उसे निजी नर्सिंग होम ले जाया गया़. इधर, धक्का मार कर भाग रहे युवक को शांति नगर के युवकों ने पीछा कर खोरहा टोली के पास पकड़ा. उसे लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन महिला ने युवक के साथ मारपीट करने से लोगों को मना कर दिया़ महिला एचडीसी में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चलाती है़