व्यवसायी से मांगी 25 लाख की रंगदारी
वारदात. पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम से किया फोन रांची : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में रहनेवाले व्यवसायी दिनेश कुमार सिंह से फोन पर 25 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. वह इलेक्ट्राॅनिक्स और टेंट का व्यवसाय करते हैं. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें और […]
वारदात. पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम से किया फोन
रांची : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में रहनेवाले व्यवसायी दिनेश कुमार सिंह से फोन पर 25 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. वह इलेक्ट्राॅनिक्स और टेंट का व्यवसाय करते हैं. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गयी है. घटना के बाद से ही पूरे परिवार का सदस्य दहशत में है. मामले को लेकर दिनेश कुमार सिंह ने मोबाइल नंबर धारक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इधर, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं जिस नंबर से रंगदारी की मांग की गयी है, उस नंबर धारक के बारे में पुलिस तकनीकी शाखा से पता लगाने का प्रयास कर रही है.
पुलिस ने जब रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल नंबर पर फोन किया, तब वह नंबर बंद मिला. हालांकि प्राथमिकी में दिनेश कुमार िसंह ने किसी उग्रवादी संगठन के नाम का जिक्र नहीं किया है. भुक्तभोगी ने पुलिस को बताया कि सात दिसंबर को उनके मोबाइल पर शाम करीब पांच बजे फोन आया. फोन करनेवाले ने पीएलएफआइ के दिनेश गोप के नाम पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. जब दिनेश ने इसका विरोध किया, तब फोन पर उनके साथ गाली-गलौज किया गया और जान से मारने की धमकी दी गयी.