अनधिकृत रूप से किया जाता है फाटक का प्रयोग

रांची : भुरकुंडा स्टेशन के समीप अनधिकृत रेलवे क्रासिंग पर हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस बोलेरो की टक्कर हो जाने से 14 लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे की वजह से रेलखंड पर लगभग 02.30 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. रेलवे के जनसंपर्क विभाग की अोर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि दुर्घटनास्थल से कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 5:58 AM
रांची : भुरकुंडा स्टेशन के समीप अनधिकृत रेलवे क्रासिंग पर हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस बोलेरो की टक्कर हो जाने से 14 लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे की वजह से रेलखंड पर लगभग 02.30 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. रेलवे के जनसंपर्क विभाग की अोर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि दुर्घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मानव सहित एवं इंटरलॉक्ड समपार फाटक 37-सी है.
बोलेरो का चालक यदि अधिकृत समपार फाटक का उपयोग करता, तो दुर्घटना टल सकती थी. दुर्घटना बोलेरो चालक की लापरवाही से हुई है. मालूम हो कि उपरोक्त अनाधिकृत रेलवे क्रासिंग को बंद करने को लेकर रेलवे की ओर से कई बार प्रयास किये जा चुके हैं. रेलवे की ओर से कई बार दोनों तरफ अवरोध लगाये जाते रहे हैं, लेकिन लोग अवरोध को बार-बार हटा देते हैं. इस वजह से अनाधिकृत रेलवे क्रासिंग का इस्तेमाल किया जाता रहा है.

Next Article

Exit mobile version