चार एजेंडों पर पक्ष-विपक्ष रखेगा अपनी बात
सचेतकों का सम्मेलन 11 को रांची : 11 दिसंबर को विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के सचेतकों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. सत्ता पक्ष और विपक्ष के सचेत कों के साथ-साथ विधानसभा कमेटी के सभापति और सदस्यों को सम्मेलन में विशेष तौर पर बुलाया गया है़ विधानसभा के पक्ष-विपक्ष के विधायक कमेटी के सदस्य के रूप में […]
सचेतकों का सम्मेलन 11 को
रांची : 11 दिसंबर को विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के सचेतकों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. सत्ता पक्ष और विपक्ष के सचेत कों के साथ-साथ विधानसभा कमेटी के सभापति और सदस्यों को सम्मेलन में विशेष तौर पर बुलाया गया है़
विधानसभा के पक्ष-विपक्ष के विधायक कमेटी के सदस्य के रूप में सम्मेलन में हिस्सा लेंगे़ सम्मेलन के संयोजक राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि यहां चार एजेंडे पर बात होगी़ सम्मेलन में विधायकों के वेतन-भत्ते को लेकर स्थायी तंत्र की स्थापना, सदन को सुचारू बनाने और समय-समय पर विषयों के समाधान करने के लिए विधानसभा में अंतर-दलीय मंचों की स्थापना और विधायक निधि योजना के क्रियान्वयन को लेकर संशोधन के एजेंडे पर चर्चा होगी़