देश सेवा का जज्बा है, तो सीडीएस विकल्प
देश सेवा का जज्बा है, तो सीडीएस विकल्पलाइफ रिपोर्टर @ रांचीदेश की रक्षा सेवा में कैरियर बनानेवालों के लिए संघ लोक सेवा आयोग साल में दो बार कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा का आयोजन करता है़ इस साल इस परीक्षा द्वारा 457 उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा़ वर्ष 2016 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो […]
देश सेवा का जज्बा है, तो सीडीएस विकल्पलाइफ रिपोर्टर @ रांचीदेश की रक्षा सेवा में कैरियर बनानेवालों के लिए संघ लोक सेवा आयोग साल में दो बार कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा का आयोजन करता है़ इस साल इस परीक्षा द्वारा 457 उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा़ वर्ष 2016 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है़ परीक्षा 14 फरवरी 2016 को होगी़ सफल उम्मीदवार इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी, एयर फोर्स और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी ज्वाइन कर सकते हैं. इस परीक्षा में लड़के-लड़कियां दोनों ही शामिल हो सकते हैं. …………………………..इतने पदों पर होगी बहालीइंडियन मिलिट्री एकेडमी : 200इंडियन नेवल एकेडमी : 45इंडियन एयर फोर्स : 32ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी :175ओटीए (महिलाएं) : 5…………………………….चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और एसएसबी साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा़ लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एसएसबी के जरिये शॉर्टलिस्ट किया जायेगा़ ……………………………….यह है सिलेबससीडीएस की परीक्षा में तीन पेपर होंगे़ पहला पेपर अंगरेजी का होगा़ इसमें 120 सवाल पूछे जायेंगे़ इस पेपर की परीक्षा 100 अंकों की होगी़ इसके लिए दो घंटे का समय दिया जायेगा़ दूसरा पेपर जीके का होगा़ इसमें भी 120 सवाल होंगे़ यह पेपर 100 अंकों का होगा़ तीसरा पेपर सामान्य गणित का होगा़ इसमें 100 सवाल होंगे और 100 अंकों का पेपर होगा़ ओटीए में आवेदन करनेवालों के लिए गणित पत्र की परीक्षा देना अनिवार्य नहीं है़ परीक्षा में नकारात्मक अंक का प्रावधान है़