महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंचीं होटवार जेल
रांची: झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने शुक्रवार को केंद्रीय कारा, होटवार का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने कारा में सजा काट रही महिला कैदियों की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने जेल मैन्युअल के तहत महिला बंदियों को दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा: केंद्रीय कारा में सभी […]
रांची: झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने शुक्रवार को केंद्रीय कारा, होटवार का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने कारा में सजा काट रही महिला कैदियों की स्थिति की जानकारी ली.
उन्होंने जेल मैन्युअल के तहत महिला बंदियों को दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा: केंद्रीय कारा में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं. कारा में शौचालय और रसोई घर साफ-सुथरा है.
उन्होंने महिला बंदियों के लिए अटैच्ड बाथरूम की भी सुविधाएं होने की बातें कहीं. महिला बंदियों ने महिला चिकित्सक उपलब्ध कराने का आग्रह किया. महिला बंदियों का कहना था कि सजा काट रही महिलाएं कई बार डिप्रेशन में चली जाती हैं. ऐसे में एक काउंसेलर और मनोरोग चिकित्सक की पोस्टिंग कारा में की जानी चाहिए. जेपीएससी की पूर्व अधिकारी एलिस ऊषा रानी सिंह ने भी अपनी व्यथा बतायी. उन्होंने रोज उपलब्ध करायी जानेवाले भोजन में बदलाव का अनुरोध किया. आजीवन कारावास की सजा काट रही एक युवती ने आयोग की अध्यक्ष से खेलकूद की सामग्री मुहैया कराने की मांग की. बंदियों ने कहा कि उन्हें आचार, पापड़, सिलाई-कढ़ाई और अन्य का प्रशिक्षण दिया जाता है.
इसके लिए कच्चे माल (रॉ मैटेरियल) की और आवश्यकता बतायी गयी. महिलाओं का कहना था कि कारा में सजा काटने के अलावा सामाजिक बहिष्कार भी उन्हें ङोलना पड़ता है. महिलाओं ने छोटे बच्चों और बुजुर्ग कैदियों के लिए गर्म कपड़ों की मांग की. निरीक्षण के क्रम में आयोग की सदस्य किरण कुमारी भी मौजूद थीं.