पांच डीएसइ को कारण बताओ नोटिस
रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक ममता ने शुक्रवार को परियोजना कार्यालय, श्यामली में प्राथमिक शिक्षा की समीक्षा की. बैठक में राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) शामिल हुए. बैठक में अग्रिम राशि के सबसे कम समायोजन करनेवाले पांच जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. गढ़वा, […]
रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना की निदेशक ममता ने शुक्रवार को परियोजना कार्यालय, श्यामली में प्राथमिक शिक्षा की समीक्षा की. बैठक में राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) शामिल हुए.
बैठक में अग्रिम राशि के सबसे कम समायोजन करनेवाले पांच जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. गढ़वा, साहेबगंज, सरायकेला, पलामू व गिरिडीह के जिला शिक्षा अधीक्षक को नोटिस जारी किया गया. गढ़वा व साहेबगंज के सर्व शिक्षा अभियान के कनीय अभियंता की सेवा समाप्त कर दी गयी. सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को वित्तीय वर्ष 2013-14 के सिविल वर्क का कार्य मार्च 2014 तक हर हाल पूरा करने को कहा गया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2014-15 के शिक्षा विभाग व सर्व शिक्षा अभियान का बजट तैयार करने को कहा गया.
सभी विद्यालयों में शौचालय : बैठक में सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक को अभियान चला कर शौचालय निर्माण का कार्य पूरा करने को कहा गया. निदेशक ने 30 दिसंबर तक राज्य के प्रत्येक प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शौचालय को चालू स्थिति में लाने के लिए कहा.
शिक्षकों का तैयार होगा प्रोफाइल
जिला व प्रखंड में शिक्षा विभाग व सर्व शिक्षा अभियान के तहत कर्मचारी का अप्रेजल तैयार करने को कहा गया. जिला शिक्षा अधीक्षक को नियमित रूप से अप्रेजल विभाग को भेजने को कहा गया. शिक्षकों का भी प्रोफाइल तैयार करने की योजना पर विचार किया गया. अगले शैक्षणिक सत्र से प्रत्येक शिक्षक का प्रोफाइल तैयार किया जायेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक को बुनियाद कार्यक्रम को कड़ाई से लागू करने को कहा गया. इसकी नियमित निगरानी करने व इसकी रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को देने को कहा गया.