बीआइटीटी में शक्षिक पद्धति को लेकर परिचर्चा (आवश्यक, वज्ञिापन, तसवीर ट्रैक पर है)
बीआइटीटी में शिक्षक पद्धति को लेकर परिचर्चा (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची : बीआइटीटी, गेतलातू में शिक्षकों के विकास अौर शिक्षा में बदलाव के अनुरूप शिक्षण प्रणाली एवं विकास पर विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें सहायक प्राध्यापक सौरभ ने विद्यार्थियों को सीखने की क्षमता व शिक्षकों में परिवर्तन के बारे में बताया़ […]
बीआइटीटी में शिक्षक पद्धति को लेकर परिचर्चा (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची : बीआइटीटी, गेतलातू में शिक्षकों के विकास अौर शिक्षा में बदलाव के अनुरूप शिक्षण प्रणाली एवं विकास पर विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें सहायक प्राध्यापक सौरभ ने विद्यार्थियों को सीखने की क्षमता व शिक्षकों में परिवर्तन के बारे में बताया़ उन्होंने कहा कि शिक्षकों को यह जानना आवश्यक है कि बच्चे किस तरीके से पढ़ना अौर समझना चाहते हैं. अमित चतुर्वेदी ने बताया कि आम विद्यार्थी बहुत सजग अौर विकासशील हैं. उन्हें कम आंकना शिक्षकों की भूल है. इस अवसर पर प्रबंध निदेशक रंजीत कुमार, प्राचार्य पीएन वर्मा, रजिस्ट्रार सुभाष कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.