विधानसभा सत्र को लेकर डीजीपी ने की बैठक
विधानसभा सत्र को लेकर डीजीपी ने की बैठकवरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा सत्र को लेकर डीजीपी डीके पांडेय ने बुधवार को वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में हाल के सालों में अपराध की स्थिति, कानून-व्यवस्था के हालात, नक्सली गतिविधियों समेत अन्य मामलों में पुलिस की सफलता पर चर्चा की गयी. राज्य पुलिस की ओर से […]
विधानसभा सत्र को लेकर डीजीपी ने की बैठकवरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा सत्र को लेकर डीजीपी डीके पांडेय ने बुधवार को वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में हाल के सालों में अपराध की स्थिति, कानून-व्यवस्था के हालात, नक्सली गतिविधियों समेत अन्य मामलों में पुलिस की सफलता पर चर्चा की गयी. राज्य पुलिस की ओर से महिला सशक्तिकरण को लेकर की गयी पहल, एटीएस व आइटीएस का गठन, स्मार्ट पुलिसिंग, सीसीटीएनएस स्कीम, एम गवर्नेंस की स्थापना, सिपाही नियुक्ति आदि पर विचार-विमर्श किये गये. डीजीपी ने विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये. सत्र से संबंधित पत्रों का जवाब अविलंब देने का आदेश दिया. बैठक में एडीजी अभियान, एडीजी मुख्यालय, एडीजी प्रशिक्षण, एडीजी स्पेशल ब्रांच, आइजी प्रशिक्षण, आइजी मानवाधिकार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.