ऊर्जा विकास निगम में इंजीनियर व लाइनमैन नियुक्ति का परिणाम जारी
ऊर्जा विकास निगम में इंजीनियर व लाइनमैन नियुक्ति का परिणाम जारी595 पदों पर बहाली के लिए आठ नवंबर को ली गयी थी परीक्षासाक्षात्कार के बाद होगा चयनवरीय संवाददातारांची : झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड(जेयूवीएनएल) द्वारा विभिन्न पदों पर बहाली के लिए आठ नवंबर को ली गयी लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. […]
ऊर्जा विकास निगम में इंजीनियर व लाइनमैन नियुक्ति का परिणाम जारी595 पदों पर बहाली के लिए आठ नवंबर को ली गयी थी परीक्षासाक्षात्कार के बाद होगा चयनवरीय संवाददातारांची : झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड(जेयूवीएनएल) द्वारा विभिन्न पदों पर बहाली के लिए आठ नवंबर को ली गयी लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. चयनित प्रतिभागियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से चयनित प्रतिभागियों की सूची जारी की जायेगी. परिणाम जेयूवीएनएल के वेबसाइट पर जारी किया गया है. प्रतिभागी लॉगइन कर परिणाम जान सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि 595 पदों के लिए दो हजार से अधिक लोगों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया है. जिन पदों के लिए गयी थी परीक्षाअसिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर-25 पदअसिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर(जीटीओ)-25 पदजूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर-75 पदजूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर(जीटीओ)-12 पदअसिस्टेंट इंजीनियर(सिविल)-10 पदजूनियर इंजीनियर(सिविल)-15 पदअसिस्टेंट अॉपरेटर-30 पदजूनियर लाइनमैन-200 पदफीटर ग्रेड टू-5