मानवाधिकार जागरूकता रैली व सेमिनार आज
मानवाधिकार जागरूकता रैली व सेमिनार आज- अलबर्ट एक्का चौक पर मानव शृंखला बनायी जायेगीसंवाददाता, रांची अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर अखिल भारतीय मानवाधिकार संघ (एहरा) द्वारा 10 दिसंबर को दिन के 2़ 30 बजे रैली निकाली जायेगी़ यह रैली सेंट्रल लाइब्ररी से शुरू होकर डीसी कार्यालय, रेडियम रोड व शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक […]
मानवाधिकार जागरूकता रैली व सेमिनार आज- अलबर्ट एक्का चौक पर मानव शृंखला बनायी जायेगीसंवाददाता, रांची अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर अखिल भारतीय मानवाधिकार संघ (एहरा) द्वारा 10 दिसंबर को दिन के 2़ 30 बजे रैली निकाली जायेगी़ यह रैली सेंट्रल लाइब्ररी से शुरू होकर डीसी कार्यालय, रेडियम रोड व शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक जायेगी, जहां मानव शृंखला बनायी जायेगी़ यह जानकारी संघ के अनिल किस्पोट्टा ने दी. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सेंट्रल लाइब्ररी में दिन के एक बजे से सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव, रांची विवि में ह्यूमन राइट्स एजुकेशन की निदेशक विनीता सिंह व कोऑर्डिनेटर पीके सिंह उपस्थित रहेंगे़