झारखंड में पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी, 65 प्रत्याशियों ने भरा परचा

झारखंड में पहले चरण की चार सीटों पर नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन तक कुल 65 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:42 PM

रांची. झारखंड में पहले चरण की चार सीटों पर नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन तक कुल 65 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर लिया है. सबसे अधिक सिंहभूम सीट से 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं सबसे कम पलामू सीट से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. लोहरदगा से 17 व खूंटी से 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. चार सीटों पर प्रमुख रूप से एनडीए, इंडिया गठबंधन समेत कुछ लेफ्ट, बसपा, झारखंड पार्टी के उम्मीदवार भी हैं. लोहरदगा में झामुमो से बागी होकर चमरा लिंडा ने भी नामांकन दाखिल किया है. वह झामुमो के विधायक भी हैं. दूसरी ओर लोहरदगा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुखदेव भगत ने नामांकन दाखिल किया है. 26 अप्रैल को स्क्रूटनी होगी और नाम वापसी की तिथि 29 अप्रैल है. इसी दिन अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची चुनाव आयोग जारी करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version