डीएवी खलारी के दो छात्रों का चयन…ओके
डीएवी खलारी के दो छात्रों का चयन…ओके फोटो :–03 :– सीबीएसई एक्सप्रेशन सीरीज में चयनित बच्चों को प्रमाण पत्र देते प्राचार्य।खलारी. गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्तूबर को संपन्न हुई एक्सप्रेशन सीरीज में डीएवी स्कूल के दो छात्रों का चयन हुआ है. चयनित छात्रों में नौवीं कक्षा का करण कुमार महतो व छठी कक्षा […]
डीएवी खलारी के दो छात्रों का चयन…ओके फोटो :–03 :– सीबीएसई एक्सप्रेशन सीरीज में चयनित बच्चों को प्रमाण पत्र देते प्राचार्य।खलारी. गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्तूबर को संपन्न हुई एक्सप्रेशन सीरीज में डीएवी स्कूल के दो छात्रों का चयन हुआ है. चयनित छात्रों में नौवीं कक्षा का करण कुमार महतो व छठी कक्षा का सौरभ उपाध्याय शामिल है. बुधवार को स्कूल में समारोह आयोजित कर प्राचार्या यूके पराशर ने दोनों छात्रों को प्रमाण पत्र सौंपा. करण कुमार महतो को अपनी आकर्षक चित्रकला तथा सौरभ को उत्कृष्ट निबंध लेखन के लिए चयन किया गया है. सीबीएसइ द्वारा दोनो छात्रें को 2500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा.