किसानों को मिला मट्टिी की जांच का प्रशक्षिण..ओके
किसानों को मिला मिट्टी की जांच का प्रशिक्षण..ओके पिस्कानगड़ी. विश्व मृदा दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के साहेर, कतरपा, पलमा व तुसमू गांव में मिट्टी जांच प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि विकास कार्यक्रम के तहत श्रीराम फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स द्वारा आयोजित उक्त प्रशिक्षण में कंपनी के विशेषज्ञों ने किसानों को मिट्टी […]
किसानों को मिला मिट्टी की जांच का प्रशिक्षण..ओके पिस्कानगड़ी. विश्व मृदा दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के साहेर, कतरपा, पलमा व तुसमू गांव में मिट्टी जांच प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि विकास कार्यक्रम के तहत श्रीराम फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स द्वारा आयोजित उक्त प्रशिक्षण में कंपनी के विशेषज्ञों ने किसानों को मिट्टी के नमूनों का संग्रह करने, मिट्टी की जांच करने व उपचार करने का तरीका बताया. मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.