प्रदूषण मुक्ति के लिए मांगा अनुदान
प्रदूषण मुक्ति के लिए मांगा अनुदानरांची. शहरों में प्रदूषण मुक्ति अभियान के तहत इलेक्ट्रिक वाहन चलाने के लिए केंद्र सरकार से परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने अनुदान की मांगी की है. नयी दिल्ली में परिवहन मंत्रियों के सम्मेलन में उन्होंने हिस्सा लिया. बैठक में प्रदूषण मुक्ति के लिए इ-रिक्शा, स्कूटर, बस आदि का इस्तेमाल कैसे […]
प्रदूषण मुक्ति के लिए मांगा अनुदानरांची. शहरों में प्रदूषण मुक्ति अभियान के तहत इलेक्ट्रिक वाहन चलाने के लिए केंद्र सरकार से परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने अनुदान की मांगी की है. नयी दिल्ली में परिवहन मंत्रियों के सम्मेलन में उन्होंने हिस्सा लिया. बैठक में प्रदूषण मुक्ति के लिए इ-रिक्शा, स्कूटर, बस आदि का इस्तेमाल कैसे हो, इस पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने की. बैठक में श्री सिंह ने कहा कि इ-रिक्शा में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी की कीमत अधिक है. इसलिए बैटरी का निर्माण व उत्पादन भारत में ही हो, इस पर विचार किया जाना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि प्रदूषण मुक्त ट्रांसपोर्ट सिस्टम बढ़ाने के लिए अभी अनुदान काफी कम है.