कैडेटों ने सीखा लक्ष्य प्राप्ति का गुण
एनसीसी के प्रशिक्षण कैंप में मिला टिप्स कैडेटों ने सीखा लक्ष्य प्राप्ति का गुण फोटो विमल देव कीलाइफ रिपोर्टर @ रांची होटवार में आयोजित एनसीसी की 19 झारखंड बटालियन के प्रशिक्षण कैंप में बुधवार को एयर फाेर्स के स्क्वाॅड्रन लीडर मनीष कुमार ने कैडेटाें को लक्ष्य प्राप्ति का गुण सिखाया़ उन्होंने कहा कि खुद की […]
एनसीसी के प्रशिक्षण कैंप में मिला टिप्स कैडेटों ने सीखा लक्ष्य प्राप्ति का गुण फोटो विमल देव कीलाइफ रिपोर्टर @ रांची होटवार में आयोजित एनसीसी की 19 झारखंड बटालियन के प्रशिक्षण कैंप में बुधवार को एयर फाेर्स के स्क्वाॅड्रन लीडर मनीष कुमार ने कैडेटाें को लक्ष्य प्राप्ति का गुण सिखाया़ उन्होंने कहा कि खुद की पहचान करते हुए एक लक्ष्य तय करें और उस लक्ष्य को कैसे हासिल करना है, उसका तकनीक कैडेटों को बताया़ लक्ष्य प्राप्ति के तरीके के संबंध में कई उदाहरण भी पेश किये. कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एमके भदानी ने कहा कि आगे बढ़ने का कोई शॉर्ट कट नहीं है़ शॉर्ट कट के चक्कर में लोग भटक जाते हैं और अंत में पछतावा करते हैं. इसलिए अपनी रुचि के अनुसार लक्ष्य तय करे़ं उससे लक्ष्य प्राप्ति में आसानी होती है़ कर्नल सीडी साहू ने कैडेटों को नेशनल डिफेंस एकेडमी(एनडीए), इंडियन मिलट्री एकेडमी (आइएमए) में भरती होने के तकनीक सिखाये़ इन संस्थाओं में जाने के लिए योग्यता, उसमें जाने के लिए कैसे तैयारी करें और इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं उस संबंध में विस्तृत जानकारी दी़ कार्यक्रम में 400 कैडेट , स्टॉफ व अफसरों ने भाग लिया़