भव्या क्वालीफायर के दूसरे दौर में हारी
भव्या क्वालीफायर के दूसरे दौर में हारी मुंबई. भारत की भव्या रिषि ने बुधवार को यहां इंडोनेशिया की सीमा फातमा कुसुमा को पहले दौर में तीन गेम में हराया, लेकिन 15,000 अमेरिकी डॉलर इनामी टाटा ओपन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैलेंजर के क्वालीफायर के दूसरे दौर में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया […]
भव्या क्वालीफायर के दूसरे दौर में हारी मुंबई. भारत की भव्या रिषि ने बुधवार को यहां इंडोनेशिया की सीमा फातमा कुसुमा को पहले दौर में तीन गेम में हराया, लेकिन 15,000 अमेरिकी डॉलर इनामी टाटा ओपन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैलेंजर के क्वालीफायर के दूसरे दौर में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के कोर्ट पर गुरुवार से शुरू हो रहे मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रही दिल्ली की 16 साल की स्कूली छात्रा भव्या ने इंडोनेशिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी को 21-19, 20-22, 21-12 से हराया. भव्या हालांकि दूसरे दौर में हमवतन मुग्धा आग्रे से हार गयी. भव्या पहला गेम 16-21 से गंवाने के बाद जब दूसरे गेम में 6-13 से पीछे चल रही थी, तो मुकाबले से हट गयी. मुग्धा ने मुख्य ड्रॉ में जगह बनायी. श्रेयांषी परदेशी ने इंडोनेशिया की गुनियार्ती रफीका मुतियारा को 30 मिनट में 13-21, 21-14, 21-11 से हराया. उन्होंने दूसरे दौर में हमवतन हरिका वेलुदर्थी को हरा कर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया.