गिरिडीह, धनबाद के चार प्रखंड अल्पसंख्यक बहुल

रांची: झारखंड के दो जिलों के चार प्रखंडों को अल्पसंख्यक बहुल प्रखंड के रूप में चिह्नित किया गया है़ इसके लिए गिरिडीह जिला का गिरिडीह, धनबाद जिला का झरिया, भूली और जोरापोखर को चिह्नित किया गया है़. देश भर में 66 प्रखंड की पहचान अल्पसंख्यक बहुल के रूप में की गयी है़ इन प्रखंडों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:47 AM
रांची: झारखंड के दो जिलों के चार प्रखंडों को अल्पसंख्यक बहुल प्रखंड के रूप में चिह्नित किया गया है़ इसके लिए गिरिडीह जिला का गिरिडीह, धनबाद जिला का झरिया, भूली और जोरापोखर को चिह्नित किया गया है़.

देश भर में 66 प्रखंड की पहचान अल्पसंख्यक बहुल के रूप में की गयी है़ इन प्रखंडों में केंद्र सरकार मल्टी सेक्टरल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत विशेष योजना चलायेगी़ सांसद परिमल नथवाणी के सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने झारखंड के चार जगहों को चिह्नित करने की बात कही़.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सवाल का जवाब देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत यहां कल्याणकारी योजना चलेगी. कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक के लिए शिक्षा के अवसर बढ़ाने, आर्थिक गतिविधियों और रोजगार के अवसर पैदा करने की योजना चलायी जायेगी़ केंद्रीय मंत्री नकवी ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के सामाजिक, आर्थिक और जीवन स्तर सुधार के लिए प्रयास किया जायेगा़ अल्पसंख्यक बहुल जिलों में मूलभूत सुविधाओं का पैरामीटर भी राष्ट्रीय औसत से कम है़ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नयी रोशनी, हमारी धरोहर, वक्फ स्माराकों की रक्षा, राष्ट्रीय डेटा बैंक जैसी अन्य योजनाएं भी अल्पसंख्यक कल्याण के लिए चलायी जायेंगी़

Next Article

Exit mobile version