एनसीटीइ ने राज्य के तीन बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त की
रांची: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीइ) नयी दिल्ली ने झारखंड के तीन बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त कर दी है. इनमें पश्चिमी सिंहभूम स्थित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर, राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज, विलियम टाउन, बी देवघर तथा रामकृष्णा अॉफ एडुकेशन बाराडीह, बोकारो शामिल हैं. एनसीटीइ नयी दिल्ली द्वारा इसकी सूचना संबंधित कॉलेज व […]
रांची: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीइ) नयी दिल्ली ने झारखंड के तीन बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त कर दी है. इनमें पश्चिमी सिंहभूम स्थित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर, राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज, विलियम टाउन, बी देवघर तथा रामकृष्णा अॉफ एडुकेशन बाराडीह, बोकारो शामिल हैं.
एनसीटीइ नयी दिल्ली द्वारा इसकी सूचना संबंधित कॉलेज व राज्य सरकार को भेज दी गयी है. इन कॉलेजों की मान्यता एनसीटीइ गाइडलाइन की अवहेलना किये जाने के कारण समाप्त की गयी है. पुन: इन कॉलेजों को मान्यता दिलाने के लिए राज्य सरकार की अोर से पहल शुरू की गयी है. एनसीटीइ भुवनेश्वर से इन कॉलेजों को मान्यता दिलाने के लिए निरीक्षण कराने पर विचार किया जा रहा है. एनसीटीइ नयी दिल्ली द्वारा 16 दिसंबर को अपील की सुनवाई में उपस्थित रहने के लिए जमशेदपुर स्थित डीबीएमएस कॉलेज अॉफ एजुकेशन को भी निर्देश दिया है. संबंधित कॉलेज को वांछित दस्तावेज के साथ उक्त तिथि को दिन के साढ़े 10 बजे उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
गौरतलब है कि एनसीटीइ की टीम ने इन कॉलेजों का निरीक्षण कर पाया कि कई कॉलेजों में आधारभूत संरचना नहीं है़ साथ ही शिक्षकों की नियमित नियुक्ति नहीं की जाती़ निर्धारित शुल्क जमा नहीं किया जाता़ इन कारणों से इनकी मान्यता समाप्त की गयी है. ये कॉलेज नयी दिल्ली स्थित एनसीटीइ कार्यालय में अपील भी किये़ एनसीटीइ उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई. कुछ कॉलेजों को पुन: अपील में बुलाया गया, लेकिन वे नहीं गये. इसके बाद एनसीटीइ ने अपना निर्णय सुना दिया. अब पुन: इन कॉलेजों को मान्यता दिलाने के लिए राज्य सरकार की अोर से पहल शुरू की गयी है.