पुलिस का छापा, तीन अपराधी हुए गिरफ्तार

रांची: टेंट व्यवसायी दिनेश कुमार सिंह से पीएलएफआइ के नाम पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवकों में मास्टर माइंड विपुल मुखर्जी, धीरज कुमार साव और संदीप कुमार पांडेय उर्फ गोलू शामिल है़ं विपुल रातू रोड के इंद्रपुरी स्थित रोड नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:51 AM
रांची: टेंट व्यवसायी दिनेश कुमार सिंह से पीएलएफआइ के नाम पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवकों में मास्टर माइंड विपुल मुखर्जी, धीरज कुमार साव और संदीप कुमार पांडेय उर्फ गोलू शामिल है़ं विपुल रातू रोड के इंद्रपुरी स्थित रोड नंबर एक का रहनेवाला है और अपर बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करता था़ वहीं धीरज और संदीप उर्फ गोलू कांके रोड रामनगर के रहनेवाले हैं.

बताया जाता है कि तीनों ने टेंट व्यवसायी को निशाना बनाया, ताकि आसानी से रुपये की उगाही हो सके. पुलिस के अनुसार तीनों ने रुपये कमाने के लिए शॉर्टकट तरीका अपनाने की कोशिश की, जिसमें पकड़े गये. हालांकि युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है.


कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार के अनुसार रातू रोड निवासी टेंट व्यवसायी दिनेश कुमार सिंह से सात दिसंबर को पीएलएफआइ के नाम पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी गयी थी, उसे ट्रेस करने के बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया गया़ पुलिस को इस कांड में कई लोगों की संलिप्तता की जानकारी मिली है. एएसपी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी.

Next Article

Exit mobile version