लोहरदगा उपचुनाव: हमारी सरकार बेदाग : रघुवर
लोहरदगा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार काे लोहरदगा में तीन चुनावी सभाआें को संबोधित किया. कहा : मैं राज्य का मालिक नहीं, ट्रस्टी हूं. इस राज्य को सजाने-संवारने में आपका सहयोग चाहिए. हमारी सरकार बेदाग है. उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में शिक्षा का बाजारीकरण हुआ. हमारी भ्रष्टाचारमुक्त सरकार है. यदि कोई अधिकारी आपसे […]
लोहरदगा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार काे लोहरदगा में तीन चुनावी सभाआें को संबोधित किया. कहा : मैं राज्य का मालिक नहीं, ट्रस्टी हूं. इस राज्य को सजाने-संवारने में आपका सहयोग चाहिए. हमारी सरकार बेदाग है. उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में शिक्षा का बाजारीकरण हुआ. हमारी भ्रष्टाचारमुक्त सरकार है. यदि कोई अधिकारी आपसे घूस मांगे, तो सीधे हमें शिकायत करें. 24 घंटे में कारवाई होगी.
श्री दास ने लाेहरदगा विधानसभा उप चुनाव में राजग समर्थित आजसू की प्रत्याशी नीरू शांति भगत काे जिताने का आग्रह किया. सभा को केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो व प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने भी संबोधित किया.
झारखंड आगे बढ़ा है
मुख्यमंत्री ने कहा : हमारी सरकार अच्छे ढंग से काम कर रही है. विकास के मामले में राज्य आगे बढ़ा है. अब झारखंड की चर्चा देश- दुनिया में हो रही है. 14 वर्षों तक राज्य का विकास अवरुद्ध था. झारखंड देश में 29 वें स्थान पर था, लेकिन अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. यह बहुमत की सरकार की देन है. हम विकास चाहते हैं आैर यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं. पांच वर्षों में झारखंड विकसित राज्य की श्रेणी में आ जायेगा.