कल्याण मंत्री की अधिकतर घोषणाओं पर नहीं हुआ है अमल
कल्याण मंत्री की अधिकतर घोषणाओं पर नहीं हुआ है अमलवरीय संवाददाता, रांचीकल्याण और महिला तथा बाल विकास मंत्री डॉ लुईस मरांडी के विभागों की कई घोषणाएं एक वर्ष में भी पूरी नहीं हो पायी हैं. डॉ मरांडी ने मंत्री पद संभालने के बाद कई घोषणाएं की थीं, इसमें पारदर्शी तरीके से छात्रवृत्ति का भुगतान करने […]
कल्याण मंत्री की अधिकतर घोषणाओं पर नहीं हुआ है अमलवरीय संवाददाता, रांचीकल्याण और महिला तथा बाल विकास मंत्री डॉ लुईस मरांडी के विभागों की कई घोषणाएं एक वर्ष में भी पूरी नहीं हो पायी हैं. डॉ मरांडी ने मंत्री पद संभालने के बाद कई घोषणाएं की थीं, इसमें पारदर्शी तरीके से छात्रवृत्ति का भुगतान करने तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यकों और राज्य के पिछड़े वर्ग के लोगों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं देने की बातें शामिल थीं. आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श बनाने की घोषणा भी की गयी थी. इतना ही नहीं केंद्रों में चल रहे पोषाहार कार्यक्रम को और सुदृढ़ करने और केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करने को कहा गया था. डॉ मरांडी ने केंद्रों में वाटर प्यूरीफायर लगाने, सेविका, सहायिका को साड़ी का वितरण करने समेत अन्य घोषणाएं की थीं. केंद्रों को प्री स्कूलिंग की तरह विकसित करने, सेविका-सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी करते हुए उन्हें अंशदायी बीमा योजना का लाभ देने का वायदा भी किया गया था. कुपोषण दूर करने के लिए 10,927 पोषण सखी की नियुक्ति करने की दिशा में सकारात्मक प्रयास भी नहीं किया जा सका है. कुछ घोषणाएं और उनकी वर्तमान स्थितिघोषणाएं®स्थितिअनुसूचित जनजाति आदर्श ग्राम योजना शुरू होगी® सिर्फ गांवों का चयन हुआ हैआंगनबाड़ी केंद्रों में लगेगा वाटर प्यूरीफायर ® निविदा रद्दसेविका-सहायिका को मिलेगी साड़ी® निविदा की प्रक्रिया जारीअनुसूचित जाति आदर्श ग्राम योजना से होगा गांवों का विकास®निविदा के बाद काम शुरू नहींकल्याण विभाग के स्कूलों में होगा अस्थायी शिक्षकों का नियोजन®अभी लंबितछात्रवृत्ति योजना में होगा सुधार®ओबीसी छात्रों का बकाया जारीमहिला आयोग, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के खाली पद भरे जायेंगे®अब तक नहीं भरे गयेसेविका-सहायिका को अंशदायी बीमा योजना से जोड़ा जायेगा®योजना प्रक्रियाधीनरांची, जमशेदपुर, हजारीबाग और गिरिडीह में ओल्ड एज होम®नहीं बन पायाविकलांग छात्रवृत्ति बढ़ेगी ® छह सौ रुपये किया गयानारी उत्थान कोष की स्थापना होगी® अब तक नहीं हो पाया100 नारी निकेतन में प्रशिक्षण की सुविधा® योजना शुरू नहींमॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे® रांची से की गयी शुरुआतपोषण सखी की नियुक्ति®अब तक शुरू नहीं