एडीजी ने सभी डीआइजी को लगायी फटकार
एडीजी ने सभी डीआइजी को लगायी फटकारकहा: कोई काम नहीं होता, नकारा हो गये हैं आपलोगवरीय संवाददाता, रांचीएडीजी मुख्यालय सह एडीजी सीआइडी अजय भटनागर ने अपराध नियंत्रण को लेकर नौ दिसंबर को सभी प्रमंडलों के डीआइजी के साथ बैठक की. उन्होंने सभी डीआइजी को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही अपराध नियंत्रण में […]
एडीजी ने सभी डीआइजी को लगायी फटकारकहा: कोई काम नहीं होता, नकारा हो गये हैं आपलोगवरीय संवाददाता, रांचीएडीजी मुख्यालय सह एडीजी सीआइडी अजय भटनागर ने अपराध नियंत्रण को लेकर नौ दिसंबर को सभी प्रमंडलों के डीआइजी के साथ बैठक की. उन्होंने सभी डीआइजी को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही अपराध नियंत्रण में विफल रहने पर सभी डीआइजी को फटकार लगायी. एडीजी ने कहा: जो भी काम दिया जाता है, उसे आप लोग पूरा नहीं करते हैं, नकारा हो गये हैं. फिल्ड में नहीं जाते हैं. यहां तक कि क्राइम कंट्रोल पर भी ध्यान नहीं रहता. एडीजी ने कहा कि आप लंबे समय से विभाग में काम कर रहे हैं. नये अफसरों को अपने अनुभव से सिखायें. केस डायरी व चार्जशीट देखें, फिर नये अफसरों (दरोगा से आइपीएस) तक को समझायें, उन्हें तैयार करें. इस पर सभी प्रमंडल और जैप के डीआइजी एडीजी को कोई जवाब नहीं दे पाये. इससे पहले आइजी प्रोविजन आरके मल्लिक ने सभी डीआइजी के साथ बैठक कर जिलों के पुलिस लाइनों में कमी पर बातें की. किन-किन थानों तक सड़क नहीं है, किस थाने में बिजली-पानी की कमी है. आइजी ने सभी डीआइजी से कहा कि इन समस्साओं से संबंधित प्रस्ताव जल्द भेजें.