स्वच्छता मिशन के लिए केंद्र ने दिये 15.27 करोड़

स्वच्छता मिशन के लिए केंद्र ने दिये 15.27 करोड़वरीय संवाददाता, रांची स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी विकास मंत्रालय ने झारखंड में शौचालय निर्माण के लिए कुल 15.27 करोड़ रुपए जारी किये हैं. केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने राज्य सभा में ​सांसद परिमल नथवाणी के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 8:02 PM

स्वच्छता मिशन के लिए केंद्र ने दिये 15.27 करोड़वरीय संवाददाता, रांची स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी विकास मंत्रालय ने झारखंड में शौचालय निर्माण के लिए कुल 15.27 करोड़ रुपए जारी किये हैं. केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने राज्य सभा में ​सांसद परिमल नथवाणी के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत देश के कुल 4,041 कस्बों में मिशन अवधि के दौरान व्यक्तिगत घरेलू शौचालय के लिए 1.04 करोड़, सामुदायिक शौचालय के लिए 2.52 करोड़ और सार्वजनिक शौचालयों के लिए 2.56 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं. श्री परिमल नथवाणी ने देश के श्रेणी-2 और श्रेणी-3 वाले शहरों में विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी भी मांगी थी. संसद में प्रस्तुत निवेदन में मंत्री ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन की अनुमानित लागत 62,009 करोड़ रुपये है. इसमें भारत सरकार का अंश 14,623 करोड़ रुपए है. अब तक राज्यों को 1361.38 करोड़ रुपए जारी किये गये हैं. मंत्री ने बताया कि अब तक सबसे ज्यादा 179.60 करोड़ रुपए महाराष्ट्र को और 168.30 करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश को जारी किये गये हैं. सबसे कम राशि 0.14 करोड़ रुपए अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version