रोमांचक और कौतुहल से भरा है रक्षा क्षेत्र
रोमांचक और कौतुहल से भरा है रक्षा क्षेत्रसुधांशु कुमारसेंटर मैनेजरकरतार कोचिंग सेंटरएनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी एक ऐसा क्षेत्र है, जो हमेशा से युवाओं के लिए रोमांचक और कौतुहल से भरा रहा है़ सभी युवाओं को यह क्षेत्र हमेशा से अपनी ओर आकर्षित करता रहा है़ सभी ने कभी न कभी अपने आप को उस […]
रोमांचक और कौतुहल से भरा है रक्षा क्षेत्रसुधांशु कुमारसेंटर मैनेजरकरतार कोचिंग सेंटरएनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी एक ऐसा क्षेत्र है, जो हमेशा से युवाओं के लिए रोमांचक और कौतुहल से भरा रहा है़ सभी युवाओं को यह क्षेत्र हमेशा से अपनी ओर आकर्षित करता रहा है़ सभी ने कभी न कभी अपने आप को उस वर्दी में, उस अनुशासन में ढलने और सजे-संवरे देखने की कल्पना जरूर की होगी़ हालांकि कुछ ऐसी चीजे हैं, जिन्हें ध्यान में रखना जरूरी है़ पहली बात तो यह कि एनडीए के माध्यम से मात्र अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं यानी महिला अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकती है़ ऐसा नहीं है कि फिर वह सेना का अंग नहीं बन सकती़ं सीडीएस या इंजीनियरिंग कोर के माध्यम से महिला अभ्यर्थी भी सेना के विभिन्न अंगों में शामिल हो सकती हैं. उम्र सीमा महत्वपूर्णइसके लिए उम्र सीमा भी खासी अहमियत रखती है़ सामान्यत: 16 से 19 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. रोजगार संबंधी अधिसूचना की तारीख के आधार पर ही आवेदन के लिए उम्र सीमा की गणना करनी होगी और आवेदन भेजने होंगे़ आज सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत लगभग सभी प्रकार के आवेदन ऑनलाइन होते जा रहे हैं या हो चुके हैं. यहां तक की विभिन्न प्रकार के टेक्निकल अथवा नॉन टेक्निकल पदों के लिए अलग से भी नेवी, एयर फोर्स और आर्मी में नियुक्ति के लिए उपलब्ध आवेदन भी अब ऑनलाइन ही मांगे जा रहे हैं. ………………………………चार क्षेत्रों में मिलती है ट्रेनिंग एनडीए चार अलग–अलग क्षेत्रों में चयनीत युवाओं को प्रशिक्षण देती है़ इनमें आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और नेवल एकेडमी शामिल है़ शैक्षणिक योग्यताओं के आधार पर प्रतिभागियों का चयन होता है. इंटर या +2 के विद्यार्थी (कला, वाणिज्य अथवा विज्ञान) एनडीए के लिए आवेदन कर सकते हैं. जहां तक अविवाहित महिला अभ्यर्थी का संबंध है, तो सीडीएस के माध्यम से वह सेना में बहाल हो सकती है़ं योग्यता उनके लिए निर्धरित है. उम्र सीमा 19 से 25 वर्ष होनी चाहिए. इंटर साइंस और ग्रेजुएशन में 60 फीसदी अंक जरूरी है. दूसरा माध्यम : इंजीनयरिंग कोर के माध्यम से 6जी , 7 जी और 8जी सेमेस्टर में अध्ययनरत महिला अविवाहित अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकती हैं. इस प्रकार पुरुष के साथ-साथ महिला अभ्यर्थी भी सेना में अपना भविष्य बना सकती हैं. समय–समय पर अलग–अलग पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना प्रकाशित की जाती है.