ओके:::बेहतर पिकनिक स्पॉट है गेतलसूद डैम
ओके:::बेहतर पिकनिक स्पॉट है गेतलसूद डैम फोटो– – गेतलसुद डैम।अनगड़ा़ नववर्ष के अवसर पर गेतलसूद डैम पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. प्रकृति की गोद में जंगलों एवं पहाड़ों के बीच बसे गेतलसूद डैम की खूबसूरती देखते ही बनती है. डैम के किनारे में हजारों लोग नये साल पर पिकनिक मनाने आते हैं. हर […]
ओके:::बेहतर पिकनिक स्पॉट है गेतलसूद डैम फोटो– – गेतलसुद डैम।अनगड़ा़ नववर्ष के अवसर पर गेतलसूद डैम पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. प्रकृति की गोद में जंगलों एवं पहाड़ों के बीच बसे गेतलसूद डैम की खूबसूरती देखते ही बनती है. डैम के किनारे में हजारों लोग नये साल पर पिकनिक मनाने आते हैं. हर साल 15 जनवरी तक गेतलसूद डैम के किनारे पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. झारखंड के अलावा बिहार व पश्चिम बंगाल से लोग गेतलसूद डैम के तीनों किनारों में वनभोज मनाने आते हैं. स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं समूह में यहां पहुंचते हैं. स्वर्णरेखा नदी पर बना गेतलसूद डैम रांची से 30 किमी दूर स्थित है. रांची–पुरुलिया मार्ग एवं रांची-रजरप्पा मार्ग से यहां पहुंचा जा सकता है. जंगलों व पहाड़ों से घिरे गेतलसूद डैम में पर्यटक मनमोहक दृश्यों का आनंद उठाते हैं. डैम के आसपास विदेशी व विभिन्न प्रजाति के सैकड़ों पक्षी दृश्यमान होते हैं. यहां सूर्योदय व सूर्यास्त कर दृश्य मनमोहक होता है.