ओके:::जम्मूतवी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत
ओके:::जम्मूतवी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौतशव की शिनाख्त नहींमुरी़ मुरी-रामगढ़ रेलखंड पर गोला स्टेशन के समीप गुरुवार को रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान टाटा-राउरकेला जम्मूतवी एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी़ समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. दुर्घटना के बाद ट्रेन घंटों […]
ओके:::जम्मूतवी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौतशव की शिनाख्त नहींमुरी़ मुरी-रामगढ़ रेलखंड पर गोला स्टेशन के समीप गुरुवार को रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान टाटा-राउरकेला जम्मूतवी एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी़ समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. दुर्घटना के बाद ट्रेन घंटों वहां रूकी रही़ बताया जा रहा है कि ट्रेन में मोटरसाइकिल फंस गयी और ट्रेन उसे घसीटती हुई करीब 50 फीट दूर तक ले गयी़ दुर्घटना की सूचना मिलते वहां लोगों की भीड़ जुट गयी़ सूचना मिलने पर आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली़ शव व मोटरसाइकिल को कब्जे में करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया़ पुलिस के अनुसार, शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं की़