केडी ओल्ड कॉलोनी में पानी के लिए हहाकार..ओके

केडी ओल्ड कॉलोनी में पानी के लिए हहाकार..ओकेफोटो:10 खलारी 01:पानी के लिए लाइन में लगे लोग.खलारी. केडी ओल्ड कॉलोनी में पेयजल के लिए हहाकार मचा हुआ है. लोगों ने बताया कि यहां पेयजल के सीसीएल द्वारा डीप बोरिंग करायी गयी थी, लेकिन आसपास के कोयला खदानों में होनेवाली ब्लास्टिंग की वजह से जलस्तर काफी नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:09 PM

केडी ओल्ड कॉलोनी में पानी के लिए हहाकार..ओकेफोटो:10 खलारी 01:पानी के लिए लाइन में लगे लोग.खलारी. केडी ओल्ड कॉलोनी में पेयजल के लिए हहाकार मचा हुआ है. लोगों ने बताया कि यहां पेयजल के सीसीएल द्वारा डीप बोरिंग करायी गयी थी, लेकिन आसपास के कोयला खदानों में होनेवाली ब्लास्टिंग की वजह से जलस्तर काफी नीचे चला गया है. चापाकलों से बहुत कम पानी निकलता है. पानी की तलाश में लोक दिन भर इधर-उधर भटकते रहते हैं. डीप बोरिंग से जो थोड़ा बहुत पानी निकलता है, उसे से काम चला रहे हैं. बोरिंग के पास दिनभर पानी के लिए लाइन लगी रहती है.

Next Article

Exit mobile version