सामाजिक दायित्वों को भी निभा रहा है आवरण होम प्लस (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीरें लाइफ में हैं)रांची. आवरण होम प्लस के संस्थापक स्वर्गीय गणेश नारायण अग्रवाल ने एक साधारण कपड़े के व्यवसाय से यात्रा शुरू की. अपनी कड़ी मेहनत अौर लगन के बलबूते पर आवरण की स्थापना की. आवरण ने अपने व्यावसायिक दृष्टि से ऊपर उठ कर हर समय समाज अौर अपने आसपास के जरूरतमंदों के लिए कुछ करना चाहा. वर्तमान संचालक मुरारी अग्रवाल अौर स्पेस फर्नीचर के संचालक विष्णु अग्रवाल ने अपने पिता के सपनों को पूरा करने का बीड़ा उठाया अौर सामाजिक जिम्मेवारी भी निभाने का फैसला लिया. उनके इस कार्य में एएंडएम कम्यूनिकेशन ने भी हिस्सा लिया. मी टू वी के तहत आवरण द्वारा मंदबुद्धि बच्चों व नेत्रहीन बच्चों को मदद पहुंचायी गयी. उनके साथ समय बिताया गया. बुजुर्गों को विशेष सहायता प्रदान की गयी. छह दिसंबर को रोस्पा टावर स्थित शो रूम में नेत्रदान व रक्तदान शिविर लगाया. आठ दिसंबर को गरम वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत 200 से अधिक कंबल का वितरण किया गया. 13 दिसंबर को इसी कड़ी में हरमू बाइपास पर स्थित नवजीवन संस्था मिशनरी अॉफ चैरिटी में सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
सामाजिक दायत्विों को भी निभा रहा है आवरण होम प्लस
सामाजिक दायित्वों को भी निभा रहा है आवरण होम प्लस (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीरें लाइफ में हैं)रांची. आवरण होम प्लस के संस्थापक स्वर्गीय गणेश नारायण अग्रवाल ने एक साधारण कपड़े के व्यवसाय से यात्रा शुरू की. अपनी कड़ी मेहनत अौर लगन के बलबूते पर आवरण की स्थापना की. आवरण ने अपने व्यावसायिक दृष्टि से ऊपर उठ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है