नटराजन मामले में गवाही
नटराजन मामले में गवाहीरांची. एजेसी बीएम राय की अदालत में गुरुवार को पीएस नटराजन मामले में गवाही दर्ज की गयी. गवाही विशेष शाखा रांची में पद स्थापित इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह ने दी. गौरतलब है कि पूर्व आइपीएस पीएस नटराजन पर सुषमा बड़ाइक नामक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इधर, दूसरे मामले […]
नटराजन मामले में गवाहीरांची. एजेसी बीएम राय की अदालत में गुरुवार को पीएस नटराजन मामले में गवाही दर्ज की गयी. गवाही विशेष शाखा रांची में पद स्थापित इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह ने दी. गौरतलब है कि पूर्व आइपीएस पीएस नटराजन पर सुषमा बड़ाइक नामक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इधर, दूसरे मामले में एजेसी बीएम रॉय की अदालत में गुरुवार को दुष्कर्म मामले में आरोपी गणेश प्रसाद का बयान दर्ज किया गया. मामले में बहस के लिए अदालत ने 16 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है. गौरतलब है कि इस मामले में आरोपी अौर दुष्कर्म के बाद पीड़िता (अब मृत) की बच्ची का डीएनए टेस्ट कराया गया था.