हथियारों का शौकीन है लवकुश शर्मा…

हथियारों का शौकीन है लवकुश शर्मा… लवकुश की तसवीरें साकेत जी के मेल पर हैफेसबुक पर भी सक्रिय रहता है मोस्ट वांटेडमार्च 2014 में खोला था फेसबुक अकाउंटवरीय संवाददाता, रांचीरांची पुलिस की नजर में मोस्ट वांटेड बन चुका अपराधी लवकुश शर्मा हथियारों और बुलेट मोटरसाइकिल का शौकीन है. उसके फेसबुक अकाउंट से इसका पता चलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 10:16 PM

हथियारों का शौकीन है लवकुश शर्मा… लवकुश की तसवीरें साकेत जी के मेल पर हैफेसबुक पर भी सक्रिय रहता है मोस्ट वांटेडमार्च 2014 में खोला था फेसबुक अकाउंटवरीय संवाददाता, रांचीरांची पुलिस की नजर में मोस्ट वांटेड बन चुका अपराधी लवकुश शर्मा हथियारों और बुलेट मोटरसाइकिल का शौकीन है. उसके फेसबुक अकाउंट से इसका पता चलता है. लवकुश ने मार्च 2014 में अपना फेसबुक अकाउंट खोला था. इसके बाद से अब तक उसने अपनी कई तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की है. कई माह तक उसने अपनी प्रोफाइल फोटो में अभिनेता सलमान खान की तसवीर लगा रखी थी, लेकिन उसका बाद उसने खुद की तसवीर लगायी. तसवीर में वह काला रंग का चश्मा पहने हुए है. एक तसवीर में वह लाल रंग की गंजी और ब्लू रंग का ट्रैकशूट पहने हुए कुरसी पर बैठा है. वह एक बंदूक पैर पर रखे हुए है, जबकि दूसरे हथियार से आसमान की ओर निशाना साध रहा है. इससे पता चलता है कि लवकुश शर्मा हथियारों का शौक रखता है. यह तसवीर रात में ली गयी हैऔर चेहरा बंदूक से ढंका हुआ है. तीसरे तसवीर में वह काले रंग की बुलेट पर है. जींस-शर्ट के साथ टोपी भी पहने हुए है. फेसबुक पर उसके दोस्तों की संख्या 258 है, जिसमें कई नेता भी हैं.

Next Article

Exit mobile version