टेनिस बॉल क्रिकेट टीम का चयन 13 को
टेनिस बॉल क्रिकेट टीम का चयन 13 कोरांची. 23 से 26 दिसंबर तक फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होनेवाली 26वीं सीनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली झारखंड पुरुष-महिला टीम का चयन 13 दिसंबर को सुबह नौ बजे से गोलचक्कर मैदान धुर्वा में किया जायेगा. चयन में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ी […]
टेनिस बॉल क्रिकेट टीम का चयन 13 कोरांची. 23 से 26 दिसंबर तक फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होनेवाली 26वीं सीनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली झारखंड पुरुष-महिला टीम का चयन 13 दिसंबर को सुबह नौ बजे से गोलचक्कर मैदान धुर्वा में किया जायेगा. चयन में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ी रांची जिला टेनिस बॉल क्रिकेट के सचिव मो महमूद आलम (9334452724), मो मेहताब खलीफा (9693321640) या कोषाध्यक्ष पंकज ठाकुर (9334904903) से संपर्क किया जा सकता है.