भाजपा नेता से छह लाख रुपये की रंगदारी मांगी

भाजपा नेता से छह लाख रुपये की रंगदारी मांगीसंवाददाता, रांची भाजपा प्रदेश किसान मोरचा के उपाध्यक्ष अमृतेश सिंह से बुधवार की रात 12़ 43 बजे फोन पर छह लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी है. वह कडरू स्थित न्यू एजी कॉलोनी के क्वार्टर नंबर-49 में रहते हैं. बताया जाता है कि फोन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 10:16 PM

भाजपा नेता से छह लाख रुपये की रंगदारी मांगीसंवाददाता, रांची भाजपा प्रदेश किसान मोरचा के उपाध्यक्ष अमृतेश सिंह से बुधवार की रात 12़ 43 बजे फोन पर छह लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी है. वह कडरू स्थित न्यू एजी कॉलोनी के क्वार्टर नंबर-49 में रहते हैं. बताया जाता है कि फोन पर जिस व्यक्ति ने रंगदारी मांगी, वह खुद का नाम सूर्य प्रकाश बता रहा था. रंगदारी नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी है़ इस संबंध में उन्होंने अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी है़ अमृतेश कुमार का कहना है कि पूर्व में भी इस तरह की मांग की गयी थी, लेकिन उन्होंने नजर अंदाज कर दिया था. इसके बाद चार मार्च से 15 मार्च के बीच उनके घर पर पत्थरबाजी की गयी थी़ उस समय भी वहां अरगोड़ा पुलिस आयी थी और सांत्वना देकर चली गयी थी़ अमृतेश ने बताया कि जिस नंबर से रंगदारी के फोेन आ रहा है ट्रू कॉलर से उसकी जांच करने पर वह नंबर भोले भाले के नाम से रजिस्ट्रर बता रहा है़

Next Article

Exit mobile version