साईं धुर्वा ने जेसीए बुंडू को हराया
साईं धुर्वा ने जेसीए बुंडू को हरायारांची. साईं धुर्वा ने गुरुवार को रांची जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग में जेसीए बुंडू को 81 रन से हराया. साईं धुर्वा ने पहले खेलते हुए 33.1 ओवर में 159 रन बनाये. टीम के लिए जयप्रकाश ने 41, सोनू ने 34 व लक्की ने 25 रन का योगदान किया. […]
साईं धुर्वा ने जेसीए बुंडू को हरायारांची. साईं धुर्वा ने गुरुवार को रांची जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग में जेसीए बुंडू को 81 रन से हराया. साईं धुर्वा ने पहले खेलते हुए 33.1 ओवर में 159 रन बनाये. टीम के लिए जयप्रकाश ने 41, सोनू ने 34 व लक्की ने 25 रन का योगदान किया. प्रिंस ने दो व निवास ने तीन विकेट लिये. जवाब में जेसीए बुंडू की टीम 27.5 ओवर में 77 रन पर आउट हो गयी. हर्षित ने 14 व अंशु ने 12 रन बनाये. अमित को छह व अभिमन्यु को दो विकेट मिला.