नडाल की इंडियन एसेज ने फिलीपींस मैवरक्सि को हराया

नडाल की इंडियन एसेज ने फिलीपींस मैवरिक्स को हराया नई दिल्ली, 10 दिसंबर :भाषा: दिग्गज खिलाडी रफेल नडाल की दो जीत की मदद से इंडियन एसेस ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रीमियर लीग :आईपीटीएल: में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां भारतीय चरण के पहले दिन फिलीपीन्स मैवरिक्स को 30-12 से रौंद दिया. चौदह बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 11:42 PM

नडाल की इंडियन एसेज ने फिलीपींस मैवरिक्स को हराया नई दिल्ली, 10 दिसंबर :भाषा: दिग्गज खिलाडी रफेल नडाल की दो जीत की मदद से इंडियन एसेस ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रीमियर लीग :आईपीटीएल: में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां भारतीय चरण के पहले दिन फिलीपीन्स मैवरिक्स को 30-12 से रौंद दिया. चौदह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने पुरुष युगल में भारत के रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर जीत दर्ज करने के अलावा पुरुष एकल में फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेसलीन को हराकर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की. बोपन्ना और सानिया मिर्जा ने मिश्रित युगल में मैवरिक्स के टरीट हुए और एज्ला तोमलानोविच को 6-2 से हराकर भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाडी एग्निएज्का रदवांस्का ने इसके बाद जर्मीला गाजदोसोवा को 6-1 से हराया जिससे दो सेट के बाद भारतीय टीम 12-3 से आगे थी. फेब्रिस सांतोरो ने इसके बाद मार्क फिलिपोसिस को 6-1 से हराकर एसेस की जीत तय की. नडाल और बोपन्ना ने पुरुष युगल में हुए और रोजर वेसलीन को 6-4 से हराया। नडाल ने इसके बाद रोजर वेसलीन को 6-4 से हराकर भारतीय टीम की पांचों सेट में जीत सुनिश्चित की. जारी भाषा सुधीर खेल54 12102229 दि नननन

Next Article

Exit mobile version